हो अकेला राह चल तू,
ले नए अरमान चल तू,
राह डगमग, हो अँधेरा,
कल नया सुबह का चेहरा,
ले नयी उड़ान चल तू,
हो अकेला राह चल तू...
वीर बन, तू रण-विजय कर,
नर बन, डर पर विजय कर,
जो रात काली हो अँधेरा,
लाल सूरज, खुशियों का चेहरा,
एक नयी मशाल बन तू,
ले नया आस्मां चल तू,
हो अकेला राह चल तू...
कल सुबह जो आज आई,
खुशियों के आगाज़ लायी,
खुद को पहचान चल तू,
होसलों की नयी उड़ान चल तू,
ले नया जहान चल तू,
हो अकेला राह चल तू...
साथ रिश्ते-नातों के, जो पीछे छोड़ आया तू,
भाव, ममता, प्रेम के, जो तार जोड़ आया तू,
सत, संयम, प्रेम का, एक नया चिराग भर तू,
बाट ममता, प्रेम, करुणा, फिर नयी एक राह चल तू,
हो बुलंद, खुशियों से भर, ले नयी उड़ान चल तू,
राह मंजिल, दूर कश्ती, ले नयी छलांग चल तू,
हो रौशन, कर पथ रौशन, बन नयी मशाल चल तू,
ले नए सुबह का चेहरा, फिर नयी उड़ान चल तू,
हो अकेला राह चल तू...

वाह
ReplyDelete