Friday, January 7, 2011

तेरी छोटी सी मुस्कराहट...

तेरी छोटी सी मुस्कराहट, काम कर गयी,
मैं कुछ कह न सका, मुझे बदनाम कर गयी,
तेरी आँखों ने कुछ ऐसे छुआ मुझे, क़त्ल-इ-आम कर गयी,
मैं कुछ कह न सका और मुझे बदनाम कर गयी...

No comments:

Post a Comment