नज़र का ख़्याल, नज़र का सवाल बन कर रह गया,
नज़र नज़र से मिली, लफ़्ज़ों का मलाल बन कर रह गया,
कभी झुकी, कभी उठी, कभी सवाल बन कर रह गया,
नज़र का ख़्याल, नज़र का सवाल बन कर रह गया |
नज़र, नज़र का ख़्याल था, एक उलझा सा सवाल था,
जाने क्यूँ दिल में मलाल था, बस नज़र का कमाल था,
एक नज़र ऐसी थी, जैसे रब का कमाल था,
एक नज़र ऐसी थी, जो रब के लिए सवाल था,
नज़र का ख़्याल, नज़र का सवाल बन कर रह गया,
नज़र, नज़र से मिली, लफ़्ज़ों का मलाल बन कर रह गया ||
नज़र नज़र से मिली, लफ़्ज़ों का मलाल बन कर रह गया,
कभी झुकी, कभी उठी, कभी सवाल बन कर रह गया,
नज़र का ख़्याल, नज़र का सवाल बन कर रह गया |
नज़र, नज़र का ख़्याल था, एक उलझा सा सवाल था,
जाने क्यूँ दिल में मलाल था, बस नज़र का कमाल था,
एक नज़र ऐसी थी, जैसे रब का कमाल था,
एक नज़र ऐसी थी, जो रब के लिए सवाल था,
नज़र का ख़्याल, नज़र का सवाल बन कर रह गया,
नज़र, नज़र से मिली, लफ़्ज़ों का मलाल बन कर रह गया ||
