Wednesday, September 5, 2012

उम्मीद के बादल जो छाये...










उम्मीद के बादल जो छाये,
बरखा ऋतु भी संग लाये,
कभी घरड-घरड, कभी लहर-लहर,
नभ आँगन पर छाये,
उम्मीद के बादल जो छाये,
बरखा ऋतु भी संग लाये |

कहीं नीली-पीली धूप भरी,
कहीं पेड़ों की छाया हरी,
हर काया जैसे मुस्काई,
बूँदें मोती बन कर छाई,
कभी घरड-घरड, कहीं लहर-लहर,
नभ आँगन पर छाये,
उम्मीद के बादल जो छाये,
बरखा ऋतु भी संग लाये ||

No comments:

Post a Comment