Wednesday, November 13, 2013

ज़माना...

जलता तो ज़माना भी है मुझसे,
तेरी क्या मैं सिर्फ़ बात करूँ,
मरता तो ज़माना भी है मुझ पे,
तेरी क्या मैं सिर्फ बात कहूं,
जलती है औरों की हसरत,
तेरी क्या मैं सौगात कहूं,
जलता तो ज़माना भी है मुझसे,
तेरी क्या मैं सिर्फ़ बात करूँ ।

No comments:

Post a Comment