जोड़-तोड़ कर, तोड़-जोड़ कर,
मैंने रहना सीखा है,
मोड़-ओढ़ कर, तोड़-मोड़ कर,
मैंने बहना सीखा है,
मैं हवा नहीं, हूँ पत्थर सा,
खुद से ये कहना सीखा है,
जोड़-तोड़ कर, तोड़-जोड़ कर,
मैंने रहना सीखा है ।
चल-चल कर, मीलों मल कर,
छालों में रहना सीखा है,
लगन-लगन में, देख अगन को,
जलते रहना सीखा है,
दूजों की मुस्काई खुशियों में,
खुश रहना सीखा है,
मैं हवा नहीं, हूँ पत्थर सा,
खुद से ये कहना सीखा है,
जोड़-तोड़ कर, तोड़-जोड़ कर,
मैंने बहना सीखा है ॥
मैंने रहना सीखा है,
मोड़-ओढ़ कर, तोड़-मोड़ कर,
मैंने बहना सीखा है,
मैं हवा नहीं, हूँ पत्थर सा,
खुद से ये कहना सीखा है,
जोड़-तोड़ कर, तोड़-जोड़ कर,
मैंने रहना सीखा है ।
चल-चल कर, मीलों मल कर,
छालों में रहना सीखा है,
लगन-लगन में, देख अगन को,
जलते रहना सीखा है,
दूजों की मुस्काई खुशियों में,
खुश रहना सीखा है,
मैं हवा नहीं, हूँ पत्थर सा,
खुद से ये कहना सीखा है,
जोड़-तोड़ कर, तोड़-जोड़ कर,
मैंने बहना सीखा है ॥
No comments:
Post a Comment