Thursday, October 24, 2013

फ़लसफ़ा...

मोहोब्बत का फ़लसफ़ा अक्सर लोग मुझसे पुछा करते है,
और मैं कहता हूँ, वो इश्क ही क्या जिसमे शिकवे या गिला न हो,
पूछते है, तो क्यूँ हो बिखरे-बिखरे से,
और मैं कहता हूँ, वो इश्क ही क्या जिसमे कोई ख़फा न हो ।

गुज़र ही जायेंगे मुफ़लिसी के दिन भी,
कहीं किसी रोज़ "अभिनव" (नया) मिलेगा ।

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया,
कुछ को भूल गया, कुछ को माफ़ किया ।

No comments:

Post a Comment