Monday, September 12, 2011

दर्द होता है...

दर्द होता है, दिल के नासूरों को छुपा लेता हूँ,
रो कर अपना दामन भिगो लेता हूँ,
कमज़ोर मैं नहीं दिल कमज़ोर है, यह सोच कर नज़रें झुका लेता हूँ,
दर्द होता है, दिल के नासूरों को छुपा लेता हूँ,
कुरेद गया कोई, दिल के नासूरों को,
क़त्ल कर गया कोई, मेरी यादों को,
कमज़ोर मैं नहीं दिल कमज़ोर है, यह सोच कर नज़रें झुका लेता हूँ,
दर्द होता है, दिल के नासूरों को छुपा लेता हूँ,
हिम्मत नहीं है लड़ने की तो रो कर दामन भिगो लेता हूँ…

No comments:

Post a Comment