बड़े तल्लीन हो तश्तीफ कर यह जाना,
कि हर गुनाह की वजह हम है,
कहीं दिल टूटने की सजा हम है,
तो कहीं दिल तोड़ने की वजह हम है ।
मैं जिंदा हूँ दफ़न सा,
लिपटा हूँ कफ़न सा,
बस बे-जान जिस्म में कुछ सांसें बाकी है,
शायद खुदा तेरी जुदाई ही झांकी है,
ये सांस, ये जो रूह बाकी है |
कि हर गुनाह की वजह हम है,
कहीं दिल टूटने की सजा हम है,
तो कहीं दिल तोड़ने की वजह हम है ।
ये सांस, ये रूह जो बाकी है,
शायद खुदा तेरी जुदाई ही झांकी है,मैं जिंदा हूँ दफ़न सा,
लिपटा हूँ कफ़न सा,
बस बे-जान जिस्म में कुछ सांसें बाकी है,
शायद खुदा तेरी जुदाई ही झांकी है,
ये सांस, ये जो रूह बाकी है |
No comments:
Post a Comment