जानू न कैसे तेरे हर पल में शामिल हूँ,
यहाँ तो विराना नज़र आता है मुझे मेरे आस पास ।
इतनी बेताब नहीं थी "ज़िन्दगी" तुझसे मिलने से पहले,
चाहतें बढ़ती रहती है, हलकी-हलकी आहटों पर ।
बड़ा बेचैन हो "ज़िन्दगी" से मिला मैं,
साथ न हो तेरा तो डरता हूँ मैं ।
इतनी बेताब नहीं थी "ज़िन्दगी" तुझसे मिलने से पहले,
चाहतें बढ़ती रहती है, हलकी-हलकी आहटों पर ।
बड़ा बेचैन हो "ज़िन्दगी" से मिला मैं,
साथ न हो तेरा तो डरता हूँ मैं ।
ख़्वाबों की नुमाइश कर यह जाना,
कि, सुर्ख़ शब् की लालिमा रोज़ अच्छी नहीं ।
बड़ी दीवानगी सी होती है इश्क़ में यह जाना आज,
कि, तेरे न होने से दिल की धड़कन तक सुनाई नहीं देती ।
बड़ी बेबाकी से जीया करते थे हम,
और, इश्क़ हो गया ।
कि, तेरे न होने से दिल की धड़कन तक सुनाई नहीं देती ।
और, इश्क़ हो गया ।
No comments:
Post a Comment