Tuesday, May 18, 2010

लफ़्ज़ों के दायरे में, मैं न आने पाउँगा...

लफ़्ज़ों के दायरे में, मैं न आने पाउँगा,
पूरे शब्दकोश में, मैं ही मैं समां जाऊंगा,
जानना थोड़ा है मुश्किल, पर समझ आ जाऊंगा,
लफ़्ज़ों के दायरे में, मैं न आने पाउँगा...

No comments:

Post a Comment