Tuesday, May 18, 2010

पूछा करते है वो हमसे...

पूछा करते है वो हमसे, मिज्जाज़-इ-हाल क्या है,
हाँथ में कलम, दिल में सवाल क्या है,
क्यूँ नहीं पिरो दिया करते, लफ़्ज़ों को कागज़ पर,
यूँ न बैठो मुफलिस, बताओ दिल-इ-सवाल क्या है...

No comments:

Post a Comment