प्यार सबसे है हममे, किसी से कोई गिला नहीं,
शायद यही वजह है, की कोई दिल से हममे मिला नहीं,
सोचते थे ज़माने में, हमसा भी कोई यार होगा,
वो मिल जाये कहीं, उनको भी हमसे प्यार होगा,
पर गुज़रे कई ज़माने, कोई कहाँ यार मिले,
इस अनजाने शख्स को, कहाँ कोई प्यार मिले...
No comments:
Post a Comment