Monday, June 27, 2011

वक़्त बदलता रहता है...

वक़्त बदलता रहता है, जज्बात बदलते रहते है,
लोग बदलते रहता है, हालात बदलते रहते है,
प्यार और तकरार के बीच, एक समझोता सा बना रहता है अन्दर,
लोगो की वफ़ा और बेवाफ़ाये भी बदलते रहते है,
बदलना मेरी फितरत नहीं, वक़्त है जो मुझसा नहीं रहा,
कभी कचोटता, कभी खसोटता, कभी नोचता मुझको रहा,
पर लाख कोशिशों के बाद भी मैं न बदला वक़्त की तरह,
तुझे बदलता देख बस रोता रहा, दर्द से घिरा,
प्यार और तकरार के बीच, एक समझोता सा बना रहता है अन्दर,
लोगो की वफ़ा और बेवाफ़ाये भी बदलती रहती है,
लोग बदलते रहते है, हालात बदलते रहते है,
वक़्त बदलता रहता है, जज्बात बदलते रहते है,
बदलना तो वक़्त की फितरत है, लोगो में हर पल की तरह,
चेहरे बदलते रहते है, हमशकल की तरह,
पर लाख कोशिशों के बाद भी मैं न बदला कल की तरह,
बेबस तुझे देखता रहा, बदलते कल की तरह...

No comments:

Post a Comment