Thursday, June 30, 2011

तो अच्छा लगता है...

कभी-कभी तुमसे दो मीठी बात हो जाती, तो अच्छा लगता है,
कभी-कभी कुछ हलकी बरसात हो जाती, तो अच्छा लगता है,
कभी डूब जाता है दिल, तेरी यादों की गहराई में,
हँसते हुए कुछ पल आते है याद, तो अच्छा लगता है...
यादों का पुलिंदा भी कितना अच्छा लगता है,
ख्वाबों का बाशिंदा भी कितना अच्छा लगता है,
अच्छी लगती है वो सुनहरी यादें, जो दिल में हसीन गुमान रखती है,
हँसते हुए कुछ पल आते है याद, तो अच्छा लगता है...

No comments:

Post a Comment