वो 413 और उसकी धुंधली यादें,
ऊँगली में चोट उनके, मेरी आँखों में सौ बातें,
इशारों में पुछा, क्यूँ यह हाल है,
आँखों में जवाब आया, दिल में क्यूँ यह सवाल है,
फिर अचानक खो गए वो दिन, धुंधली हो गयी यादें,
अब न आँखों में आँखें है, न इशारों में बातें,
वो 413 और उनकी धुंधली यादें,
अब न ऊँगली में चोट है, न आँखों में सौ बातें...
No comments:
Post a Comment