Monday, October 10, 2011

तेरी जैसी मिठास नहीं होती...

दोस्ती अगर पहचान होती, तो क्या बात होती,
बड़ो की दोस्ती में, बचपन के जैसे मुस्कान होती, तो क्या बात होती,
कहने को तो हर राह में एक दोस्त बना लेते है,
मगर सबकी दोस्ती में तेरी जैसी मिठास नहीं होती...

No comments:

Post a Comment