जब भी खोल बैठता हूँ यादों की पोटली,
गम के कुछ आंसू छलक से जाते है ।
टिम-टिमाती रही तेरी यादों की लौ अक्सर,
इस ख़ाक होती रूह में ।
नकामों सी हालत रही मेरी,
हसरतों की हर बाज़ी हार कर ।
दिल-ए-सितमगर की आदत कैसी,
कि, चाहत भी तू और राहत भी तू ।
कानों में गूंजती रही घड़ी की ठक-ठक,
और अन्दर, सवालों का घमासान चलता रहा ।
आहिस्ता रुख्सत ली मैंने ज़माने से,
न किसी को ख्य़ाल हुआ, न किसी को मलाल ।
एक अजब सा एहसास है तुझ संग हो कर,
दूर होने की कभी हसरत नहीं उठती ।
फिर वहीँ गलतियाँ दोहराई मैंने,
एक तेरी वफ़ा की ख़ातिर ।
एक कसक सी उठ कर रह गयी सुन कर,
वो एक बात, जो चुभती रही हर वक़्त ।
चुभ ही गयी बात भी,
गोया, दिल कभी पत्थर का होता ।
अश्क़ का रश्क़ कब तक करे अभिनव,
कि, मातम भी अभिनव और गम भी अभिनव ।
वो, जब-जब आया ज़ख्म का निशाँ दे गया,
और मैं कमज़र्फ़ चाह कर भी कुछ दे न सका ।
गीला तकिया और सिसकती यादें लिए बैठा रहा रात भर,
और वो गुज़रती रही आहिस्ता-आहिस्ता ।
बड़ा कमज़र्फ़ था वो,
ज़िन्दगी के बदले आँसू छोड़ गया ।
गम के कुछ आंसू छलक से जाते है ।
टिम-टिमाती रही तेरी यादों की लौ अक्सर,
इस ख़ाक होती रूह में ।
नकामों सी हालत रही मेरी,
हसरतों की हर बाज़ी हार कर ।
दिल-ए-सितमगर की आदत कैसी,
कि, चाहत भी तू और राहत भी तू ।
कानों में गूंजती रही घड़ी की ठक-ठक,
और अन्दर, सवालों का घमासान चलता रहा ।
आहिस्ता रुख्सत ली मैंने ज़माने से,
न किसी को ख्य़ाल हुआ, न किसी को मलाल ।
एक अजब सा एहसास है तुझ संग हो कर,
दूर होने की कभी हसरत नहीं उठती ।
फिर वहीँ गलतियाँ दोहराई मैंने,
एक तेरी वफ़ा की ख़ातिर ।
एक कसक सी उठ कर रह गयी सुन कर,
वो एक बात, जो चुभती रही हर वक़्त ।
चुभ ही गयी बात भी,
गोया, दिल कभी पत्थर का होता ।
अश्क़ का रश्क़ कब तक करे अभिनव,
कि, मातम भी अभिनव और गम भी अभिनव ।
वो, जब-जब आया ज़ख्म का निशाँ दे गया,
और मैं कमज़र्फ़ चाह कर भी कुछ दे न सका ।
गीला तकिया और सिसकती यादें लिए बैठा रहा रात भर,
और वो गुज़रती रही आहिस्ता-आहिस्ता ।
बड़ा कमज़र्फ़ था वो,
ज़िन्दगी के बदले आँसू छोड़ गया ।
No comments:
Post a Comment