छू ही लेगी आ कर एक रोज़ मौत भी,
चलो उस दिन तक जीने का खेल खेलते है ।
रंग ज़ेब सा हो गया ख्वाहिशों का,
कुछ इस तरह से क़त्ल हुआ मेरी आशिक़ी का ।
चाहतों की कश्ती का किनारा वो निकला,
आह तब निकली, इशारा (मरने का वक़्त) जो निकला ।
शौक-ए-आशिक़ी लिबास यूँ जामा,
कि, न तन ढक सके न मन ।
क्यूँ पूछना कुछ गुनाह सा लगता है,
फ़कत, दो घड़ी बातों की ख़ातिर ।
आरज़ू-ए-वक़्त की ख़लिश कोई हमसे पूछे,
सांसें रोके बैठे है मिलने की आस में ।
क्यूँ तड़पते हो यादों में अभिनव,
कुछ बातें भुला देनी ही अच्छी होती है ।
आज फिर क़त्ल-ए-आम हुआ,
भरी महफ़िल, सर-इ-शाम हुआ,
कुछ इस नज़र से देखा आँखों ने,
मैं शायर अभिनव (नया-नया) बदनाम हुआ ।
दिन भर, पुरजोर रही बेचैनी उसकी,
देखते है रात का हाल क्या होता है ।
हर आरज़ू-ए-तमन्ना की ख़लिश तुझसे रही,
मेरी टूटती साँसों को अब एक मुक्कम्मल जहान दे दे ।
हलफ़नामा क्या पढ़े तकदीर-ए-वफ़ा का,
ये किस्सा तो सदियों पुराना हो गया ।
याद नहीं किस रोज़ ज़फ़ा की वफ़ा ने,
ये तो गुज़रा ज़माना हो गया ।
अजीब सी कशमकश है दिल की,
तन्हा हूँ भरी भीड़ में ।
एक ही शिकवा रहा आँखों से,
बरसती रही तमाम उम्र ।
चलो उस दिन तक जीने का खेल खेलते है ।
रंग ज़ेब सा हो गया ख्वाहिशों का,
कुछ इस तरह से क़त्ल हुआ मेरी आशिक़ी का ।
चाहतों की कश्ती का किनारा वो निकला,
आह तब निकली, इशारा (मरने का वक़्त) जो निकला ।
शौक-ए-आशिक़ी लिबास यूँ जामा,
कि, न तन ढक सके न मन ।
क्यूँ पूछना कुछ गुनाह सा लगता है,
फ़कत, दो घड़ी बातों की ख़ातिर ।
आरज़ू-ए-वक़्त की ख़लिश कोई हमसे पूछे,
सांसें रोके बैठे है मिलने की आस में ।
क्यूँ तड़पते हो यादों में अभिनव,
कुछ बातें भुला देनी ही अच्छी होती है ।
आज फिर क़त्ल-ए-आम हुआ,
भरी महफ़िल, सर-इ-शाम हुआ,
कुछ इस नज़र से देखा आँखों ने,
मैं शायर अभिनव (नया-नया) बदनाम हुआ ।
दिन भर, पुरजोर रही बेचैनी उसकी,
देखते है रात का हाल क्या होता है ।
हर आरज़ू-ए-तमन्ना की ख़लिश तुझसे रही,
मेरी टूटती साँसों को अब एक मुक्कम्मल जहान दे दे ।
हलफ़नामा क्या पढ़े तकदीर-ए-वफ़ा का,
ये किस्सा तो सदियों पुराना हो गया ।
याद नहीं किस रोज़ ज़फ़ा की वफ़ा ने,
ये तो गुज़रा ज़माना हो गया ।
अजीब सी कशमकश है दिल की,
तन्हा हूँ भरी भीड़ में ।
एक ही शिकवा रहा आँखों से,
बरसती रही तमाम उम्र ।
No comments:
Post a Comment