Friday, May 13, 2011

मुसीबतों से घिरी ज़िन्दगी, या मुसीबतों से घिरा मैं...

मुसीबतों से घिरी ज़िन्दगी, या मुसीबतों से घिरा मैं,
ग़मों से जान ज़िन्दगी, या ज़िन्दगी से जान ग़म,
पल-पल उलझती ज़िन्दगी, या हर पल से उलझता मैं,
मुसीबतों से घिरी ज़िन्दगी, या मुसीबतों से घिरा मैं...

अनजाने सुख की तलाश में भागती ज़िन्दगी, या अंधी खुशियों के पीछे भागता मैं,
ज़िन्दगी की तलाश में, ज़िन्दगी से दूर भागता मैं,
पल-पल उलझती ज़िन्दगी, या हर पल से उलझता मैं,
मुसीबतों से घिरी ज़िन्दगी, या मुसीबतों से घिरा मैं...

No comments:

Post a Comment