क्या है ज़िन्दगी???
किसी के लिए बे-दिल, बे-जान सी है ज़िन्दगी,
किसी के लिए खुश-दिल, आसान सी है ज़िन्दगी,
किसी के लिए बे-मन, बे-नाम सी है ज़िन्दगी,
किसी के लिए उसकी पहचान सी है ज़िन्दगी,
बे-रहम न होती ज़िन्दगी, तो शायद तुझसे मुलाकात न होती,
तुझमे दिल होता अगर, तो मुझसे पहचान होती ज़िन्दगी,
बे-रहम न होती ज़िन्दगी, तो जीने की लालसा न होती,
ऐसी बुझदिल न होती ज़िन्दगी, तो मेरे लफ़्ज़ों में जान न होती ज़िन्दगी,
किसी के लिए खुश-दिल, आसान सी है ज़िन्दगी,
किसी के लिए बे-मन, बे-नाम सी है ज़िन्दगी,
शायद मुझसे पहचान ही है ज़िन्दगी,
या फिर बस एक नाम सी है ज़िन्दगी,
बे-दिल, बे-मतलब, बे-जान सी है ज़िन्दगी,
शायद मुझसे अनजान है ये ज़िन्दगी...
No comments:
Post a Comment