क्यूँ कभी-कभी मुश्किल हालात हो जाते है,
क्यूँ कभी-कभी बेबस ज़ज्बात हो जाते है,
क्यूँ कभी-कभी मंजिलें दूर लगने लगती है,
क्यूँ कभी-कभी बे-दिल हालात हो जाते है,
क्यूँ राहें मिलती नहीं आसानी से,
क्यूँ हर लम्हा उनका ही एहसास रहता है,
क्यूँ युही मुश्किल हालात हो जाते है,
क्यूँ उनको सजा नहीं मिलती, जो सच में गुनाहगार है,
क्यूँ उनको ही सजा मिलती है, जो बेबस और लाचार है,
क्यूँ मंजिलें मिलती नहीं आसानी से,
क्यूँ बेबस ज़ज्बात रहते है,
क्यूँ मंजिलें दूर लगने लगती है,
क्यूँ मुश्किल हालात लगते है,
क्यूँ मंजिलें दूर लगती है,
क्यूँ बेबस ज़ज्बात लगते है...
No comments:
Post a Comment