मैं गया नहीं हूँ, हूँ जिंदा कहीं राहों में,
मैं मिटा जरूर हूँ, पर जिंदा हूँ दिलों की चाहों में,
एक छाप छोड़, ज़िन्दगी का जाम पिया मैंने,
एक आस छोड़, ज़िन्दगी को नाम किया मैंने,
मैं गया नहीं हूँ, हूँ जिंदा कहीं राहों में,
मैं मिटा जरूर हूँ, पर जिंदा हूँ दिलों की चाहों में ।
मैं मिटा जरूर हूँ, पर जिंदा हूँ दिलों की चाहों में,
एक छाप छोड़, ज़िन्दगी का जाम पिया मैंने,
एक आस छोड़, ज़िन्दगी को नाम किया मैंने,
मैं गया नहीं हूँ, हूँ जिंदा कहीं राहों में,
मैं मिटा जरूर हूँ, पर जिंदा हूँ दिलों की चाहों में ।
No comments:
Post a Comment