Monday, July 30, 2012

होंठों पर वो आती नहीं...

कुछ बात है सीने में दबी-दबी, होंठों पर आती नहीं,
न मुझसे कहती, न तुम्हे बताती, लबों पर वो आती नहीं,
कहना है शायद कुछ उसको, लफ्ज़ वो मुनासिब पाती नहीं,
एक बात है दिल में दबी-दबी, होंठों पर वो आती नहीं ।

दिल में घुमड़-घुमड़ करती रही,
मन में उथल-पुथल चलती रही,
कानों में आ-आकर, मुझे कुछ बताती नहीं,
एक बात है दिल में दबी-दबी, होंठों पर वो आती नहीं ।।

No comments:

Post a Comment