बहुत बेचैनी है अन्दर, तपिश बढ़ने लगी है,
लगता है जल रहा हूँ मैं या रूह जलने लगी है,
मातम सा मनाने लगी है सांसें, जुबां भी न साथ देती है,
शायद! मेरी बेबसी का सबब है और ख़ाक बढ़ने लगी है ।
मेरे अरमानों का यूँ तमाशा बनेगा सोचा न था,
और, आज हाल-इ-दिल हसरत बिखर कर रह गयी ।
तुझसे कहने की ख़ातिर लफ्ज़ कहाँ से लाऊं,
दिल-इ-हसरत दिखलाने को अक्स कहाँ से लाऊं,
खुद में उलझा-उलझा हूँ, कैसे तुझे बताऊँ,
तुझसे कहने की ख़ातिर मैं लफ्ज़ कहाँ से लाऊं ।
बहुत समझाया फिर भी न माना,
तड़पता रहा रात-दिन, जो था मुझसे अनजाना,बात वजूद की थी तेरे मेरे दरमियाँ,
पर, "मैं" बा-वजूद था, था खुद के दरमियाँ ।
No comments:
Post a Comment