सोच-सोच कर यह जाना,
एक शक्श कहीं मुझसा बेगाना,
गैरों में जाना पहचाना,
अपनों में वो है बेगाना,
सोच-सोच कर यह जाना,
एक शक्श कहीं मुझसा बेगाना,
उलझे हुए ख़्याल है उसके,
जाने कैसे सवाल है उसके,
दुनिया से है अनजाना,
एक शक्श कहीं मुझसा बेगाना ।
गैरों में जाना पहचाना,
अपनों में वो है बेगाना,
सोच-सोच कर यह जाना,
एक शक्श कहीं मुझसा बेगाना,
उलझे हुए ख़्याल है उसके,
जाने कैसे सवाल है उसके,
दुनिया से है अनजाना,
एक शक्श कहीं मुझसा बेगाना ।
No comments:
Post a Comment