आसां सी पहेली पर आसान सी बाइट,
हम इंसानों पर नहीं चलता कॉपीराइट,
कोई बलैक है तो कोई है वाइट,
पर सबसे है मोहोब्बत लाइट-लाइट,
बहुत छोटी सी बात है, पर समझो गहरी-हाइट,
सबसे हो मोहोब्बत, पर न हो कॉपीराइट,
आसां सी पहेली पर आसान सी बाइट,
हम इंसानों पर नहीं चलता कॉपीराइट ।
एक मित्र बोले, अब तो "उस" पर भी कॉपीराइट,
तो भईया क्यूँ न बढ़ेगी फाइट,
मैंने समझाया, रिश्तों-नातो पर कैसा कॉपीराइट,
सब ही है अपने तो क्यूँ यह फाइट,
बात छोटी सी है, नहीं कॉपीराइट,
कर्म की हो महारत तो लगा लो कॉपीराइट,
जो रिश्तों में आये कॉपीराइट,
तो भईया बजने लगेंगे बर्तन, और होगी फाइट,
सो, हटा लो कॉपीराइट, और मिलाओ दिल टाइट,
न होगा कॉपीराइट और न होगी फाइट,
क्यूंकि, आसां सी पहेली पर आसान सी बाइट,
हम इंसानों पर नहीं चलता कॉपीराइट ॥
हम इंसानों पर नहीं चलता कॉपीराइट,
कोई बलैक है तो कोई है वाइट,
पर सबसे है मोहोब्बत लाइट-लाइट,
बहुत छोटी सी बात है, पर समझो गहरी-हाइट,
सबसे हो मोहोब्बत, पर न हो कॉपीराइट,
आसां सी पहेली पर आसान सी बाइट,
हम इंसानों पर नहीं चलता कॉपीराइट ।
एक मित्र बोले, अब तो "उस" पर भी कॉपीराइट,
तो भईया क्यूँ न बढ़ेगी फाइट,
मैंने समझाया, रिश्तों-नातो पर कैसा कॉपीराइट,
सब ही है अपने तो क्यूँ यह फाइट,
बात छोटी सी है, नहीं कॉपीराइट,
कर्म की हो महारत तो लगा लो कॉपीराइट,
जो रिश्तों में आये कॉपीराइट,
तो भईया बजने लगेंगे बर्तन, और होगी फाइट,
सो, हटा लो कॉपीराइट, और मिलाओ दिल टाइट,
न होगा कॉपीराइट और न होगी फाइट,
क्यूंकि, आसां सी पहेली पर आसान सी बाइट,
हम इंसानों पर नहीं चलता कॉपीराइट ॥
No comments:
Post a Comment