Monday, September 30, 2013

विडम्बना का है भाव...


विडम्बना का है भाव,
दुखों का है ताव,
गहरे मन के घाव,
विडम्बना का है भाव,
भीतर कितनी है उलझन,
स्व: चिंतन में है मन,
अभावों का मनन,
शब्दों का चयन,
गहरे मन के घाव,
दुखों का है ताव,
शब्दों का अभाव,
विडम्बना का है भाव ।

No comments:

Post a Comment