Thursday, September 26, 2013

यार की यारी मिली...


















यार की यारी मिली, दुनिया सी प्यारी मिली,
एक मैं मिला, एक यारी मिली, खुशबू सी न्यारी मिली,
चार कदम ही चला, और भीड़ यूँ सारी मिली,
यार ने थामा मुझे, और भीड़, दुनिया सी प्यारी मिली,
यार की यारी मिली, दुनिया सी प्यारी मिली ।

था अकेला, दुविधा बहुत सारी मिली,
कुछ दोस्त बने, कुछ बने दुश्मन, दिल को चोटें बहुत सारी मिली,
कुछ ने थामा मुझे, कुछ ने भोंके ख़ंजर बारी-बारी मिली,
चार कदम ही चला, और भीड़ यूँ सारी मिली,
यार की यारी मिली, दुनिया सी प्यारी मिली ।

एक रोज़ वो भी मिला, आँखों में चमक लिए,
पुछा मुझसे, क्या खुशगवारी मिली,
मैं बोल, रोज़ अभिनव मिला, उसकी यारी मिली,
दुनिया बहुत प्यारी मिली,
एक मैं मिला, एक यारी मिली, खुशबू सी न्यारी मिली,
यार की यारी मिली, दुनिया सी प्यारी मिली ॥।

No comments:

Post a Comment