चलो इकरार करता हूँ,
हाँ, मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
सोचा था बस कुछ रोज़ करूँ,
अब रोज़ कई बार करता हूँ,
चलो इकरार करता हूँ,
हाँ, मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।
एक दोस्त, प्रेमिका और अर्धांगिनी सा ऐतबार करता हूँ,
तेरी प्रीत की चाहत में दुनिया को दर-किनार करता हूँ,
साल दर साल बीते तुझ संग,
यही दुआ हर बार करता हूँ,
सोचा था कुछ रोज़ करूँ,
अब रोज़ कई बार करता हूँ,
चलो इकरार करता हूँ,
हाँ, मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।

No comments:
Post a Comment