जो चला गया, सो चला गया,
जो आना है अब उसकी सोच,
नज़र बदल कर देख ज़रा,
हर चेहरे में न तू उसको खोज,
दर्द तेरा जो भी है,
अश्कों में न बहा उससे,
आज आईने में देख कर तू, खुद को न तू ऐसे कोस,
नज़रें बदल कर देख ज़रा, हर चेहरे में तू खुद को खोज...
जो आना है अब उसकी सोच,
नज़र बदल कर देख ज़रा,
हर चेहरे में न तू उसको खोज,
दर्द तेरा जो भी है,
अश्कों में न बहा उससे,
आज आईने में देख कर तू, खुद को न तू ऐसे कोस,
नज़रें बदल कर देख ज़रा, हर चेहरे में तू खुद को खोज...
No comments:
Post a Comment