यादों का सहारा होता है, बातों का सहारा होता है,
कुछ दर्द देती बातों में, ख़्वाबों का सहारा होता है,
तुम चले गए मेरी दुनिया से,
यादों के सहारे छोड़ गए,
बस आह भरी इन साँसों ने,
बातों के सिरहाने छोड़ गए,
गीली यादों का सहारा होता है, कुछ बातों का सहारा होता है,
इन दर्द भरी रातों में, तुम्हारी यादों का सहारा होता है ।
कुछ दर्द देती बातों में, ख़्वाबों का सहारा होता है,
तुम चले गए मेरी दुनिया से,
यादों के सहारे छोड़ गए,
बस आह भरी इन साँसों ने,
बातों के सिरहाने छोड़ गए,
गीली यादों का सहारा होता है, कुछ बातों का सहारा होता है,
इन दर्द भरी रातों में, तुम्हारी यादों का सहारा होता है ।
No comments:
Post a Comment