Monday, April 29, 2013

बेटी की दुविधा...

करुणा की विरह लगी थी,
एक बेटी की दुविधा बड़ी थी,
माँ से कैसे बोले,
कि सुन लो मेरी बात,
उस दिन उलझे थे हालात, जो वक़्त पर मैं न आई,
गिरते-पड़ते पहुंची मैं, मुरझाई-सकुचाई,
पर देख कर मेरा चेहरा भी, तुम जान तभी न पाई,
तीन दिवस तो बीत गए, एक आवाज़ भी न लगाई,
मैं, बीते दिन से गुम-सुम सी, तुम्हे नज़र भी मैं न आई,
बस छोटे को गले लगा कर, तुम यूँ ही मुस्काई,
एक बेटी की दुविधा बड़ी थी,
करुणा की विरह लगी थी,
माँ से कैसे बोले,
की सुन लो मेरी बात ।

No comments:

Post a Comment