Monday, April 22, 2013

अभिनव...















सब लिखते है नाम "अभिनव",
मैं क्यूँ नहीं लिखता,
सब कहते है मान "अभिनव",
मैं क्यूँ नहीं सुनता,
देख संगी-साथियों की चाल "अभिनव",
मैं क्यूँ नहीं चलता,
लिखता हूँ बस राग अपने,
बस नाम नहीं लिखता "अभिनव",
सब लिखते है नाम "अभिनव"
मैं क्यूँ नहीं लिखता ।

अभिनव - नया, अतुलनीय, चिरकालीन

No comments:

Post a Comment