क्यूँ रोया मैं कल रात,
याद नहीं,
क्यूँ गुज़री आँखों में रात,
याद नहीं,
भीगे तकिये भी सोख गए अश्क़ों की बरसात,
याद नहीं,
क्यूँ रोया मैं कल रात,
याद नहीं ।
समझ न आई कोई बात,
याद नहीं,
रूठी रही मुझसे रात,
याद नहीं,
समझानी, चाही दिल-ए-हालात,
याद नहीं,
क्यूँ रोया मैं कल रात,
याद नहीं ॥
क्यूँ गुज़री आँखों में रात,
याद नहीं,
भीगे तकिये भी सोख गए अश्क़ों की बरसात,
याद नहीं,
क्यूँ रोया मैं कल रात,
याद नहीं ।
समझ न आई कोई बात,
याद नहीं,
रूठी रही मुझसे रात,
याद नहीं,
समझानी, चाही दिल-ए-हालात,
याद नहीं,
क्यूँ रोया मैं कल रात,
याद नहीं ॥
No comments:
Post a Comment