दिल में कई तराने उठते है,
गुज़रे कई ज़माने उठते है,
ख्वाहिशों की कश्तियों पर सवार,
यादों के भवर हज़ार,
मिलते-बिछड़ते कुछ गाने उठते है,
दिल में कई तराने उठते है ।
ख्वाहिशों की कश्तियाँ,
यादों के भवर,
बनती-बिगडती बातें,
आशाओं के सफ़र उठते है,
गुज़रे कई ज़माने उठते है,
दिल में कई तराने उठते है ।।
एक नाम जाना पहचाना सा,
कुछ अपना सा कुछ बेगाना सा,
आँखों की मीठी बोलियाँ,
मानो, कानों में रस घोल दिया,
दूर, बहुत दूर, कुछ चेहरे पहचाने लगते है,
दिल में गुज़रे कई तराने उठते है,
ख्वाहिशों की कश्तियों पर सवार,
यादों के भवर हज़ार,
मिलते-बिछड़ते कुछ गाने उठते है,
दिल में कई तराने उठते है ।।।
गुज़रे कई ज़माने उठते है,
ख्वाहिशों की कश्तियों पर सवार,
यादों के भवर हज़ार,
मिलते-बिछड़ते कुछ गाने उठते है,
दिल में कई तराने उठते है ।
ख्वाहिशों की कश्तियाँ,
यादों के भवर,
बनती-बिगडती बातें,
आशाओं के सफ़र उठते है,
गुज़रे कई ज़माने उठते है,
दिल में कई तराने उठते है ।।
एक नाम जाना पहचाना सा,
कुछ अपना सा कुछ बेगाना सा,
आँखों की मीठी बोलियाँ,
मानो, कानों में रस घोल दिया,
दूर, बहुत दूर, कुछ चेहरे पहचाने लगते है,
दिल में गुज़रे कई तराने उठते है,
ख्वाहिशों की कश्तियों पर सवार,
यादों के भवर हज़ार,
मिलते-बिछड़ते कुछ गाने उठते है,
दिल में कई तराने उठते है ।।।
No comments:
Post a Comment