मैं बदला नहीं हूँ, हालात बदल गए है,
कुछ उलझे यूँ जज़्बात बदल गए है,
वक़्त का कारवां है चल पड़ा,
उलझे लम्हातों का है सिलसिला,
क्यूँ चेहरों के बदले साज़ है,
आज बदले क्यूँ हालात है,
लोग कहते है की मैं बदल गया हूँ,
पर मैं कहता हूँ की बदले हालात है,
हर चेहरे पर कुछ उलझे जज़्बात है,
हर आवाज़ के बदले साज़ है...
बे-मतलबी दुनिया से दूर है सब,
क्यूँ खुद से यूँ मजबूर है सब,
जाने क्यूँ बदले सब जज़्बात है,
हर चेहरे पर एक राज़ है,
मैं बदला नहीं हूँ, हालात बदल गए है,
हर किसी के उलझे जज़्बात बदल गए है,
हर किसी में एक चोर घर कर गया,
हर चेहरा आदमखोर बन गया,
हर चेहरे पर बदले क्यूँ यह साज़ है,
जाने क्यूँ उलझे जज़्बात है,
मैं बदला नहीं हूँ, बदले हालात है,
हर दिल में बदले जज़्बात है...

No comments:
Post a Comment