Monday, December 10, 2012

शायरों की भी क्या खूब कहानी है...










शायरों की भी क्या खूब कहानी है,
हाथों में कलम, आँखों में पानी है,
कुछ गम-जर्द है तो कुछ टूटे दिल की निशानी है,
शायरों की भी क्या खूब कहानी है ।

नज़रों में देख, सब कुछ बयान करते है,
कुछ कहते नहीं बस लफ़्ज़ों में बहते है,
कभी अपने से तो कभी दुनिया बेगानी है,
हाथों में कलम, आँखों में पानी है,
शायरों की भी क्या खूब कहानी है ।।

No comments:

Post a Comment