छैल छबीला, मस्त सजीला,
मिला मुझे एक रोज़,
कहा! मुझे भी खोज,
हूँ कहीं तुझमे ही,
आईना देख ज़रा एक रोज़,
स्याह रंगा वो रंग रंगीला,
छैल छबीला, मस्त सजीला ।
खोजा उसको बहुत कहीं,
मिली नहीं फिर-दोस,
हूँ कहीं तुझमे ही,
आईना देख ज़रा एक रोज़,
स्याह रंगा वो रंग रंगीला,
छैल छबीला, मस्त सजीला,
मिला मुझे एक रोज़ ।।
मिला मुझे एक रोज़,
कहा! मुझे भी खोज,
हूँ कहीं तुझमे ही,
आईना देख ज़रा एक रोज़,
स्याह रंगा वो रंग रंगीला,
छैल छबीला, मस्त सजीला ।
खोजा उसको बहुत कहीं,
मिली नहीं फिर-दोस,
हूँ कहीं तुझमे ही,
आईना देख ज़रा एक रोज़,
स्याह रंगा वो रंग रंगीला,
छैल छबीला, मस्त सजीला,
मिला मुझे एक रोज़ ।।

No comments:
Post a Comment