Wednesday, February 13, 2013

तनहा हूँ...

तनहा था कल भी, आज भी तनहा हूँ,
लम्हा था कल भी, आज भी लम्हा हूँ,
वजूद न कल था मेरा, न आज है,
मोहब्बत थी भी जिंदा या नहीं, आज एक राज़ है,
अनचाहा लम्हा था कल भी, आज भी लम्हा हूँ,
तनहा था कल भी, आज भी तनहा हूँ ।

No comments:

Post a Comment