Wednesday, February 6, 2013

वक़्त-बे-वक़्त...















वक़्त-बे-वक़्त वो जो हमसे मिले,
हम, वक़्त उन्हें दे न सके,
जब माँगा वक़्त उन्होंने,
हम उनसे कह न सके,
वक़्त तो हर वक़्त उनका ही था,
और वो यह गिला सह न सके,
वक़्त-बे-वक़्त वो जो हमसे मिले,
हम, वक़्त उन्हें दे न सके ।

No comments:

Post a Comment