वादों का सिला टूट गया,
यादों का सिला रूठ गया,
मैं रुक नहीं कहीं राहों में,
बातों का सिला छूट गया ।
जीने-मरने की कसमों में,
दुनिया भर की रस्मों में,
"मैं" अपना मुझसे छूट गया,
वादों का सिला टूट गया ।।
कुछ-कुछ सिखाया अपनों ने,
कुछ-कुछ सिखाया सपनों ने,
बातों का सिला टूट गया,
यादों का सिला रूठ गया,
"मैं" अपना मुझसे छूट गया ।।

No comments:
Post a Comment