Thursday, June 12, 2014

अपने करम...

अपने करम की ही वजह थी,
जो तू मुझसे खफ़ा थी,
मैं तो तनहा था कल भी आज भी,
पर तू ही जीने की वजह थी,
पल कैसे गुजारु तुझ बिन,
तुझ बिन ज़िन्दगी बेवजह थी,
अपने करम की ही वजह थी,
जो तू मुझसे खफ़ा थी ।

कैसी ये खुदाई थी,
जो तुझसे हुई जुदाई थी,
मेरी ज़िन्दगी तुझ बिन,
बस यूँ ही बेवजह थी,
मैं तो तन्हा था कल भी आज भी,
पर तू ही जीने की वजह थी,
अपने करम की ही वजह थी,
जो तू मुझसे खफ़ा थी ।।

कितना मुश्किल था...

कितना मुश्किल था उसके लिए जिंदा रहना,
जो वो चलती रेल के आगे कूद गया,
क्या प्यार नहीं मिला,
या अपना कोई रूठ गया,
भीड़ लगी थी लोगों की,
और ज़िन्दगी का तार था टूट गया,
कितना मुश्किल था उसके लिए जिंदा रहना,
जो वो चलती रेल के आगे कूद गया ।

एक कलाम कहता हूँ...

चलो आज एक कलाम कहता हूँ,
कुछ अधूरा सा उसके नाम कहता हूँ,
जो छोड़ गया था तन्हा राहों में,
दर्द की आह न सुनी अपनी चाहों में,
कुछ तन्हा, कुछ बेनाम कहता हूँ,
चलो एक कलाम कहता हूँ ।

आँखों के दरिया में डूबा रहता हूँ,
वो होगी मेरी हर पल ये कहता हूँ,
भीड़ में क्यूँ तन्हा रहता हूँ,
फिर क्यूँ मुझसे "मैं" ही दूर रहता हूँ,
चलो एक कलाम कहता हूँ,
कुछ अधूरा सा उसके नाम कहता हूँ ।।

रेशम सी किरणें...

डगरी-डगरी, नगरी-नगरी,
वो छनक-छनक के आई थी,
साथ में अपने संग-संग,
रेशम सी किरणें लायी थी,
पों फटते ही नभ घटा से,
सोने की चादर लायी थी,
डगरी-डगरी, नगरी-नगरी,
वो छनक-छनक के आई थी ।

मैं भूखा-प्यासा बैठा था,
कुंठित मन कुछ ऐसा ऐठा था,
वो भोग-विलास की सब माया,
छोड़-छाड़ के आई थी,
पों फटते ही नभ घटा से,
सोने की चादर लायी थी,
डगरी-डगरी, नगरी-नगरी,
वो छनक-छनक के आई थी ।।

मैं बैठा था बस कलम लिए,
लफ़्ज़ों के कुछ थे घूट पिए,
शायद मुझसे कुछ कहने को,
वो सुबह लौट-लौट के आई थी,
साथ में अपने संग-संग,
चिड़ियों की ची-ची लायी थी,
कानों ने जैसे शहद घुले,
मन के थे कुछ पंख खुले,
वो भोग-विलास की सब माया,
छोड़-छाड़ के आई थी,
पों फटते ही नभ घटा से,
सोने की चादर लायी थी,
डगरी-डगरी, नगरी-नगरी,
वो छनक-छनक के आई थी ।।।

माँ...

माँ ने सुबह उठ कर,
एक लम्बी डांट लगा दी थी,
दो अश्क़ बहा कर,
मेरे मन में आस जगा दी थी,
लड़ मैं रहा था साँसों से,
चोटिल वो हो जाती थी,
रो-रो कर मुझको,
तन से यूँ लगाती थी,
बस नहीं चलता जो मुझ पर,
तो गुस्से में झल्लाती थी,
मुझे तड़पता देख कर,
रोते में चिल्लाती थी,
दो अश्क़ बहा कर,
लिखने की आस जगा दी थी,
माँ ने सुबह उठ कर,
एक लम्बी डांट लगा दी थी ।

वो पलट-पलट कर देखे मुझको,
गुस्से में चिल्लाती थी,
सांसें जो उखड़े मेरी,
तो धीरे से सहलाती थी,
भर कर ममता का दामन,
मुझे सीने से लगाती थी,
बस नहीं चलता जो मुझ पर,
तो गुस्से में चिल्लाती थी ।।

मैं रातों में बैठा रहता,
माँ से ये वादा कहता,
ध्यान रखूँगा अपना,
क्यूँ है तुमको जगना,
वो कहती कान पकड़ मेरा,
माँ हूँ, तू लाड़ला अपना,
और कह कर इतना,
गुस्से में रो जाती थी,
भर कर ममता का दामन,
मुझे सीने से लगाती थी,
बस नहीं चलता जो मुझ पर,
तो गुस्से में चिल्लाती थी,
माँ ने सुबह-सुबह उठ कर,
एक लम्बी डांट लगा दी थी ।।।

सांसें...

सांसें पेश्तर थी,
ज़ख्म और गहराने लगे,
बातों में कुछ यूँ,
खून के छीटे आने लगे,
बोझ बन गया था जिस्म,
तार, टूटते नज़र आने लगे,
सांसें पेश्तर थी,
और ज़ख्म गहराने लगे ।

ज़िन्दगी की हवस कमज़ोर पड़ने लगी,
सांसें रह-रह कर शोर करने लगी,
कलम, स्याही छोड़ चलने लगी,
आँखें भी अंत के इंतज़ार में थकने लगी,
बोझ बन गया था जिस्म,
तार, टूटते नज़र आने लगे,
सांसें पेश्तर थी,
और ज़ख्म गहराने लगे ।।

उम्र का पड़ाव कुछ भी न था,
तुम...तुम थे, मैं, मैं भी न था,
यादों के साये लहराने लगे,
ज़ख्म नासूर नज़र आने लगे,
बोझ बन गया था जिस्म,
तार, टूटते नज़र आने लगे,
सांसें पेश्तर थी,
और ज़ख्म गहराने लगे ।।।

कश्मकश-ए-लफ्ज़...भाग 2

न कुछ ख़ास…
न कुछ ख़ास होता है,
न कोई ख़ास कहानी है,
ये दिन भी कुछ ख़ास नहीं,
बस आम सी ज़िन्दगानी है,
उम्मीदों के घरों में,
कई बुझे चिराग है,
कुछ बुझा दिए मैंने,
तो कुछ बुझ्तों की निशानी है,
न कुछ ख़ास होता है,
न कुछ ख़ास कहानी है,
ये दिन भी कुछ ख़ास नहीं,
बस आम सी ज़िन्दगानी है ।।

हालात…
बड़ी नासाज़ी के हालात रहते है,
कुछ उलझे-उलझे से ख्यालात रहते है,
शायद टूट रहा हूँ मैं,
इसलिए उलझे से हालात रहते है,
बड़ी नासाज़ी के हालात रहते है ।

लिखने की अदा…
लिखने की अदा को मेरा दर्द मान लेते है,
कुछ कहना चाहो और कुछ जान लेते है,
लफ़्ज़ों का पुलिंदा भी खूब उछालते है दोस्त मेरे,
मेरे लफ़्ज़ों को ही मेरा दर्द मान लेते है ।

कह कर…
कोई छोटा कह कर दिल से लगा लेता है,
कोई बड़ा कह कर दूर भगा देता है,
कैसा दस्तूर है दुनिआ का अभिनव,
न दिल से मिलता है, न दिल को मिला देता है ।

दौड़ में…
मंज़िलों की दौड़ में कारवां बदलते गए,
कभी मैं बदलता गया, कभी लोग बदलते गए,
सुख-दुःख का आना जाना रहा,
कुछ वक़्त बदलता गया, कुछ शौक़ बदलते गए ।

मकां…
मैं मकान बदलता रहा मंजिलों की ख़ातिर,
और मेरा ही मकां न रहा,
"मैं" मैं तो रहा तन्हा-तन्हा,
पर जो रहा उसका मकां न रहा ।

नज़रों से…
इस बेबंकी से वो नज़रों से इज़हार करते है,
छुप-छुप कर हम पर नज़रों से वार करते है,
घायल कर देते है दिल मेरा,
और, कहते है हम आपसे इश्क़ का इज़हार करते है ।

लम्हा…
बड़ा कमज़र्फ था वो लम्हा,
जब कहा कि हमे अलग होना पड़ेगा,
मैं भी जानता था और वो भी,
कि, जिस्म जुदा होते है रूहें नहीं ।

कश्मकश-ए-लफ्ज़...भाग 1

रात भर… 
रात भर जलती रही ये निगाहें मेरी,
आज जाना इश्क़ की ख़लिश भी क्या चीज़ है,
सारा शहर सोता रहा सिसकियों पर मेरी,
आज जाना इश्क़ की तपिश भी क्या चीज़ है ।
मरता रहा तिल-तिल कर उसके लिए,
जिसको रश्क़ भी न रहा मेरे होने का,
गीला तकिया रहा चीखता रात भर,
आज जाना इश्क़ की ख़लिश भी क्या चीज़ है ।।

आदत...
कैसे रोकूँ तुझको खुद से बिछड़ने से,
एक आदत सी बन गयी है तू मेरी,
कैसे रोकूँ अश्क़ों को यूँ बेवज़ह बहने से,
एक चाहत सी बन गयी है तू मेरी,
नाज़ों से संभाला था काँच से दिल को,
इक, कैसे बिखर जाऊं यूँ ही,
कैसे रोकूँ साँसों से बिछड़ने से,
एक आदत सी बन गयी है तू मेरी ।

ये रात न होती…
काश ये रात न होती,
तकिये पर फिर बरसात न होती,
न यादें घर करती, न चोट बार-बार होती,
काश ये रात न होती,
तकिये पर फिर बरसात न होती ।

माना ख़ता थी मेरी,
साँसों को मिली थी सज़ा तेरी,
फिर क्यूँ गुजरी रात ऐसी,
काश ये रात न होती,
तकिये पर फिर बरसात न होती ।।

एहसास लिए चलता हूँ…
भीड़ में भी एक एहसास लिए चलता हूँ,
शायद कुछ ख़ास लिए चलता हूँ,
तन्हा हो कर भी तन्हा नहीं,
ऐसा कुछ ख़ास लिए चलता हूँ,
भीड़ में भी एक एहसास लिए चलता हूँ ।

क्यूँ तेरे होने की वजह नहीं मिलती,
क्यूँ तुझे खोने की दिल में जगह नहीं मिलती,
न हो कर भी एक एहसास लिए चलता हूँ,
शायद कुछ ख़ास लिए चलता हूँ,
भीड़ में भी एक एहसास लिए चलता हूँ ।।

रात कैसे आएगी…
तुम न आओगे तो रात कैसे आएगी,
रातों में लिपटी सौगात कैसे आएगी,
दिन तो कट ही जाएगा किसी तरह,
तुम न आये तो ये रात कैसे जायेगी ।

मनचली हवाओं ने...

कल, मनचली हवाओं ने शहर नेस्तनाबूत कर दिया,
बारिश ने भी अठखेलियाँ खेली, और शहर सारा तर दिया,
कुछ झोपड़े उड़े, बस्तियों को वीरान सा कर दिया,
कल, मनचली हवाओं ने, शहर नेस्तनाबूत कर दिया ।

बुजुर्ग पेड़ों की टूटी अपनी कहानी थी,
उजड़े घोसले और ज़िन्दगी बेमानी थी,
कुछ देर के मंज़र ने, गलियों को शमशान ऐसा कर दिया,
मानो सदियों से बंज़र हो ज़मीन उसको भी बंज़र कर दिया,
बारिश ने भी अठखेलियाँ खेली, और शहर सारा तर दिया,
कल, मनचली हवाओं ने, शहर नेस्तनाबूत कर दिया ।।

मैं, स्तब्ध था ख़्यालों में,
उलझे-उलझे सवालों में,
कि, मौला ये तूने क्या कर दिया,
और देखा, बूढ़े पेड़ की दरख्तों में एक नन्हा पौधा कर दिया,
जहाँ, गिरा कर बड़े पेड़ों को, शमशान सा कर दिया,
वहीं, पेड़ों की कोपलों में जीवन भी भर दिया,
मैं ये तकता रहा कि जाने ये क्या कर दिया,
मौसम के इस बदले रुख़ ने मेरे लिखने में क्या बल दिया,
बारिश ने भी अठखेलियाँ खेली, और शहर सारा तर दिया,
कल, मनचली हवाओं ने, शहर नेस्तनाबूत कर दिया ।।

आईना...

आईने से भी नफ़रत हो गयी कैसी,
जाने कैसी मोहब्बत हो गयी ऐसी,
उठ-उठ कर रोने लगा रातों को,
वाह री मोहब्बत हो गयी कैसी,
वो छोड़ गया मुझको, कोई गम नहीं,
कैसे मैं छोडू उसको आफ़त हो गयी ऐसी,
जाने मोहब्बत हो गयी ऐसी,
आईने से भी नफ़रत हो गयी कैसी ।

अभी तो जीना सीखा था,
खुशियों को "अपना" कहना सीखा था,
फिर क्यूँ, उसको मुझसे नफ़रत हो गयी कैसी,
जाने कैसे मोहब्बत हो गयी ऐसी,
क्यूँ अपना इतना मान लिया,
हर बातों पर "जान" दिया,
फिर भी उसने ठुकरान दिया,
मुझे मोहब्बत का ज्ञान दिया,
अभिनव, क्यूँ मोहब्बत हो गयी ऐसी,
खुद से ही नफ़रत हो गयी कैसी,
उठ-उठ कर रोने लगा रातों को,
वाह री मोहब्बत हो गयी कैसी ।।

कुछ यूँ ही...भाग 5

हर एक राह में मिलता हूँ तुझसे (खुदा),
"मैं" मुसाफ़िर हूँ या तू है हर जगह?

हालात-ए-हौसला हर मुमकिन है अभिनव,
गर जो ठान लून चलने की ।

हाल-ए-दिल न पूछो किसी से,
निकम्मे हज़ारों है शहर में ।

लफ्ज़ उछल पड़ते है देखते ही उसको,
ये मैं नहीं उसकी अदा बोलती है ।

दर्द की नुमाइश न की कभी अभिनव,
वो तो बस उस-उसने दिया जो मेरा अपना था ।

मैं ही हुआ हर कोफ़्त की वजह,
मेरी दिल्लगी को शक़ की शुबा समझी ।

कौन जीता है यहाँ ज़माने के लिए,
हर एक फ़ना हुआ है किसी की ख़ातिर ।

आईना-ए-दिल्लगी का यूँ टूटा अभिनव,
अब तक जो गोया सच्चा था वो ही झूठा निकला ।

अजब सी कशमकश है ज़िन्दगी,
गम के आंसू तो है पर बहते नहीं ।

दर्द की वफ़ाये भी रूठी मुझसे,
कुछ इस तरह आशिक़ी मिली मुझको ।

रो लिया उस से लिपट कर वो ऐसे,
जैसे मुद्दत बाद मिला हो कोई अपना ।

अजीब की कशमकश है ज़िन्दगी,
दर्द भी देता हूँ और तकलीफ़ भी होती है ।

कितनी लम्बी होती है ये रात,
ये मैं जानता हूँ या मेरा दर्द ।

मलाल ये न था कि मैं हारा,
पर लड़ा जिसको हमनफज़ वो ही बागी निकला ।

एक सलीके से हुआ क़त्ल मेरा,
न आह निकली न हश्र हुआ ।

मोम सा कर दिया उसके इश्क़ ने,
कभी मैं भी पत्थर सा हुआ करता था अभिनव ।

काश! जिस्म की तरह मैं भी जल जाता,
फिर कोई दर्द न होता दिल्लगी का ।

पल-पल ऐसे गुज़रा है तुझ बिन,
जैसे मौत रुक-रुक के आई हो ।

जब-जब दर्द हुआ, अश्क़ छुपा लिए,
लोग कहते है मुझको हँसने की आदत हो गयी ।

कुछ यूँ ही...भाग 4

हर कोई अदा करता है फ़र्ज़-ए-अजनबीपन का यहाँ,
कोई अभिनव नहीं मिलता दिल से इश्क़ करने वाला । 

बड़ी परेशानियों को भी तू हँस कर मना लेती है,
ए माँ मैं तेरा क्या शुक्रिया-अदा करूँ ।

एक दिली मशवरा देता हूँ रख लीजिये,
यूँ मेरे लफ़्ज़ों से इतनी दिल्लगी अच्छी नहीं ।

थक कर गुज़र ही गया दिन भी मेरा,
मानो थम-थम कर गुज़री हो ये ज़िन्दगी ।

इश्क़ का फ़ितूर भी कितना अच्छा था अभिनव,
कि, हँसते भी रहा मैं और रो भी न सका । 

बहुत चोटें खाई है इस नन्हे से दिल पे,
फिर भी टूट कर बिखरता नहीं ।

सफ़र-दर-सफ़र चलता रहा दुआओं का सिलसिला,
बस मैं ही नहीं मिला इस सफ़र में । 

मिल ही जाते है सफ़र में दुआ-सलाम वाले,
पर वो नहीं मिलता जिस से दिल मिला हो ।

ढल जाना चाहता हूँ उस सूरज की तरह,
जो कल न निकले फिर सुबह के लिए ।

रिश्ता पुराना है गम से मेरा,
यूँ नहीं पथराई है आँखें मेरी । 

छुपा बैठा मुझसे नज़रें वो ऐसे,
जैसे बरसों का रो कर आया हो ।

कितना लम्बा है ये सफ़र,
चार कन्धों की ख़ातिर ।

क्यूँ मौत भी नहीं मुनासिब मुझे,
क्या ज़िन्दगी के इतने गुनाह है मुझ पर ।

तुम न भुगतो वो ज़ख्म कभी,
जो मैं जी रहा हूँ लम्हा-लम्हा ।

हालात-ए-इश्क़ पर किसका कहाँ ज़ोर है अभिनव,
हर कोई छलता है यहाँ इक दिल्लगी की ख़ातिर । 

खुश हो जाता हूँ जब भी मिलता हूँ,
तुझसे मिल कर एक अजब सा एहसास होता है । 

है कमबख्त़ न-समझो का शहर,
इक मैं ही यहाँ लफ्जों का भरा ।

बहुत से मंज़र गुजरेंगे सर-ए-राह में,
फिर भी चलते रहना ही ज़िन्दगी है ।

बहुत मुफ़लिसी से गुज़रे है बेज़ारी के दिन भी,
कुछ मेरे गुनाह, कुछ तेरे करम है कि जिन्दा हूँ ।

बड़ी आरज़ू में गुज़री थी वो रात,
फ़कत तेरे लफ़्ज़ों की ख़ातिर ।

वो पूछते है मेरे लिखने का सबब,
और मैं कहता हूँ की ये उसकी (खुदा) खता है । 

बड़ा तन्हा होता है एक-एक लम्हा तुझ बिन,
ये मैं नहीं मेरी तन्हाई कहती है ।

बहुत नुक्सान है दिलों की सौदेबाज़ी में,
कोई आशिक़ नहीं देखा यहाँ खुश होते हुए । 

सूरत से नहीं सीरत से तौलो अभिनव,
मैं बिकता नहीं बाज़ारों में आसानी से । 

मैं कह लेता हूँ तुमसे दिल की बात,
क्यूंकि, दिल...दिल है, चेहरा नहीं । 

कुछ यूँ ही...भाग 3

क्या वजह थी अश्क़ों के बहने की,
दिल ही तो दुखा था थोड़ा सा ।

कैसे समझाऊँ तुझे कि तू क्या है,
सांसें रुक जाती है मेरी, तेरे न होने पर ।

क्यूँ यादों का ज़िक्र छेड़ दिया उसने,
मैं, तन्हा था तो अच्छा था ।

करवटों-करवटों में गुज़र गयी रात,
फिर भी उस सुबह की प्यास न बुझी ।

फिर से दर्द का कारोबार कर लिया मैंने,
पहले, मुफ़लिस था तो अच्छा था ।

कहीं दफ़न न हो जाऊं मैं,
इक तेरी बेरुख़ी के चलते ।

बहुत तकलीफ़ में चल कर गया वो ऐसे,
जैसे तड़पता दिल छोड़ गया हो कोई ।

एक चाह उठी कि छोड़ दूं ये लड़-खड़ाती सांसें,
पर ख़्याल उठा, अभी और दुःख झेलने बाकी है अभिनव ।

ख़ाक है भरोसा जो करता नहीं,
कैसे तोडूं खुद को, मैं भी मरता नहीं ।

इतना सा ही आसरा दे जाते...जाते-जाते,
कि, हकीक़त में न सही ख़्वाब में मिला करेंगे ।

गुनाहगार हूँ बहुत सी भूलों का,
गर हो सके माफ़ कर देना ।

यादों का भी क्या कमबख्त़ कारोबार है,
तन्हा होते ही घेर लेती है अभिनव ।

लम्हे-लम्हे गुज़ारे है तन्हाई की राह में,
कि, किसी रोज़ वो पलट लौट आयेंगे वापस ।

यूँ ही पत्थर-दिल नहीं हुआ अभिनव,
बहुत सी चोटें खायी है दिल पर ।

आँखें थक गयी राह तकते-तकते,
अब तो आ जाओ मेरे सामने ।

रात भर सो न सका इस ख़्याल में,
कि, किस पल आ जायेंगे वो सुबह ख़्वाब में ।

बहुत ठोकरें खा कर चलना सीखा है मैंने,
मेरे गिर कर उठने की दांस्ता उन रास्तों से पूछो ।

क्यूँ प्यार की यही ख़ता है,
कि, सजाए भी मेरी और तकलीफ़ भी ।

टूट कर रोया हूँ रात भर,
वजह, सिर्फ रात जानती है या आँखें ।

सो जाना चाहता हूँ कुछ दिनों के लिए,
एक रोज़ उठूँगा फिर नया दिल ले कर ।

कुछ यूँ ही...भाग 2

ता-उम्र बुरा बनता रहा मैं उसके इश्क़ में,
जब रश्क़ हुआ तो जाना की कितनी भूल हुई ।

क्यूँ निकलना नहीं चाहता पुरानी तकलीफ़ों से,
जाने क्यों ये दर्द भरी ज़िन्दगी मुझको अच्छी लगती है ।

अधूरी सी ख़्वाहिश लिए चल रहा हूँ, श्रद्धा की चाह में,
तुम ज़िन्दगी दो या मौत, मेरे खुदा अब ये तुम पर है ।

आवारगी में था तो अच्छा था ए दोस्त,
बिगड़ गया हूँ जबसे महोब्बत हो गयी ।

कोई क़त्ल कर दे मेरा ए खुदा,
खुद से रुख़सत हो कर ज़िन्दगी अच्छी लगती नहीं ।

तकलीफ़ हुई जब मैं कह गया, कि, हर मोड़ मिले मोहब्बत वाले,
पर कोई मुझसा न मिले, तुम पर पल-पल मरने वाला ।

अब और लड़ने की हिम्मत नहीं है ए खुदा,
हो सके तो इस ज़िन्दगी से रुख़सत दे दे ।

क़त्ल मेरे अरमानों का हुआ यूँ इस कदर,
कि, मैं हँसता भी रहा और रो न सका ।

क़त्ल सा कर गए उसके लफ्ज़,
और मैं, बस यूँ देखता रहा ।

जाते-जाते उसने मुनासिब न समझा ये कहना,
कि, हो सके तो सो जाना इत्मीनान से ।

मरता क्या न करता मोहोब्बत के सिवा,
मुझको ये बेवजह की ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती ।

बस रहने दे मुझको "मुझ" तक,
तुझ में रहता हूँ तो तकलीफ़ होती है अभिनव ।

आख़िर, चुभ गए वो लफ्ज़ भी,
काश! ख़ंजर होता ।

पत्थर सा ही सही, कोई मिलता मुझे,
अब दिलवालों से दिल्लगी होती नहीं मुझसे।

फिर से ला खड़ा किया मुझे उस ही दो-राहे पर,
न ज़िन्दगी मिली मुझे, न मौत नसीब हुई ।

कुछ यूँ ही...भाग 1

कोई तो समझ ले हालत मेरी,
दर्द का मारा हूँ टूटा तनहा सा ।

आज, कर दिया खुद से खुद को जुदा,
अब तू कभी मुझसे उदास न होगी ।

कोई नहीं रहता इस शहर में,
बस, एक आशिक़ की रूह तड़पती है ।

हालात-ए-इश्क़ में इतना गिर गया हूँ मैं,
आईने में देखता हूँ तो कितना "छोटा" नज़र आता हूँ ।

कैसे गुज़रता है लम्हा-लम्हा तुम बिन,
ये मैं जानता हूँ या वक़्त जानता है ।

जाने क्या दर्द था आँखों को,
जो, सिसकती रही रात आहिस्ता-आहिस्ता ।

रह-रहकर गुज़री है मौत मुझे,
वाह री मेरी मोहब्बत, तेरा भी क्या कहना ।

तोड़ दो ये साँसों की डोर भी,
ये ज़िन्दगी अब मुझे अच्छी लगती नहीं ।

बोल भी न फूटे मुंह से,
जाने क्यूँ ऐसी उदासी छायी है ।

दिल के नासूरों से जिस्म के ज़ख्म अच्छे है,
कम से कम देख कर सुकूं-ए-नज़र होता है ।

ख़ाक मोहब्बत कर ली मैंने,
इक सज़ा सी काट रहा हूँ जैसे ।

गैरों से हँस कर बातें करते है वो,
मुझसे अब बातें शायद अच्छी नहीं लगती ।

कह दिए लाखों क़सीदे दिल के,
पर, उन पर फ़र्क न पड़ा ज़माने जैसा ।

उसकी आँखें खोजती रही सुबह का मकां,
और यूँ ही इस तरह रात गुज़र गयी ।

छुपा लूं दुनिया भर की नज़रों से,
कोई और न देखे तुझको, बस मेरे सिवा । 

Monday, June 2, 2014

ढोंगी बाबा...

लोगों की कतार लगी थी,
भीड़ ये अपरम्पार लगी थी,
एक ढोंगी बाबा से मिलने को,
भीड़ में हाहाकार मची थी,
श्रद्धा में उमड़ी काया थी,
जून में जलती छाया थी,
हुजूम की जय-जयकार लगी थी,
लोगों की कतार लगी थी ।

कोई संत नहीं वो ढोंगी था,
भक्षी, कष्तन, वो भोगी था,
बालाओं से घिर कर,
वो भ्रम्चार्य का ढोंगी था,
मोह-माया को तज कर भी,
वो भूखा, मोह का रोगी था,
उसकी, सुबह जो तपती प्यासी थी,
और रात बड़ी विलासी थी,
आभूषण, श्रद्धा के गहने,
उसकी बड़ी सी कुटिया में रहने,
कुटिल चेलों की कतार लगी थी,
भीड़ ये अपरम्पार लगी थी,
एक ढोंगी बाबा से मिलने को,
हुजूम में जय-जयकार लगी थी ।।

सब, भीड़ में अंधे खोये से,
श्रद्धा-भक्ति में रोये से,
जानते-बूझते हुए भी,
भेड़ की अंधी चाल चली थी,
वो बैठा लूट-खसोट रहा,
मुर्दों से मांस भी नोच रहा,
जैसे कोई लचर-व्यवस्था पर,
"सरकारी" सा कोई जोंक रहा,
पर, जाने क्यूँ उस ढोंगी पर,
श्रद्धा उमड़ी बार पड़ी थी,
लोगों की कतार लगी थी,
भीड़ ये अपरम्पार लगी थी,
एक ढोंगी बाबा से मिलने को,
हुजूम में जय-जयकार लगी थी ।।।

Sunday, April 20, 2014

अच्छा लिखने की ख़ातिर...















कुछ अच्छा लिखने की ख़ातिर,
वो दर्द कहाँ से लाऊं,
घाव बड़े गहरे है दिल पर,
पर, वो मर्ज़ कहाँ से लाऊं,
अपनों में पराये ढूंढें,
अपनों की तर्ज़ कहाँ से लाऊं,
कुछ अच्छा लिखने की ख़ातिर,
वो दर्द कहाँ से लाऊं ।

कलम बड़ा तन्हा सा था,
दर्द का भी लम्हा सा था,
घाव की विरहा गहरी,
पर, वो अर्ज़ कहाँ से लाऊं,
अपनों में पराये ढूंढें,
अपनों की तर्ज़ कहाँ से लाऊं,
कुछ अच्छा लिखने की ख़ातिर,
वो दर्द कहाँ से लाऊं ।।

Friday, April 18, 2014

सूरज की राह...

रात जागता रहा,
सुबह की राह ताकता रहा,
लड़ता रहा साँसों से मैं,
और सूरज की राह ताकता रहा,
रात जागता रहा ।

भोर की पहली किरण,
मन की दीवारों पर पड़ने लगी,
देखते ही देखते,
सांसें शोर करने लगी,
सुर्ख़ थी आँखें,
और मैं दीवारों में अक्स ताकता रहा,
लड़ता रहा साँसों से मैं,
और सूरज की राह ताकता रहा,
रात जागता रहा ।।

दम तोड़ने लगा था जिस्म,
अंत था कैसा और किस किस्म,
मैं, बदलते वक़्त और मौसम में झांकता रहा,
वो आगे चलता रहा और मैं पीछे ताकता रहा,
सुर्ख़ थी आँखें,
और मैं दीवारों में अक्स ताकता रहा,
लड़ता रहा साँसों से मैं,
और सूरज की राह ताकता रहा,
रात जागता रहा ।।।

Tuesday, April 1, 2014

कुछ यूँ ही...

सर्दियों की, गुनगुनी सी धूप लिए चले आते हो,
जब-जब तन्हाई अपनी रंगत बदलती है ।

बड़े अजीब दौर से गुज़री है ज़िन्दगी मेरी,
भागता भी रहा और थम भी न सका ।

ख़्वाबों की कश्ती का किनारा तू है,
मेरे सुकून का सहारा तू है,
हूँ फ़ना तुझ में,
ये इल्तजा है मेरी,
मेरे रूह-ओ-दिल की दीवारों पर,
तेरा (ख़ुदा) ही तेरा इशारा क्यूँ है ।

ख़ाक-ए-सुपुर्द कर देना जलाने से बेहतर मुझे,
ताकि, फिर उठ आऊं एक रोज़ बुलाने पर उसके ।

फिर एक लफ्ज़ ने छलनी सा कर दिया,
गोया, मरहम सा था और क़त्ल भी कर गया ।

उठ जो जाता रुख़ से नकाब,
सुबह में शाम ढल जाती,
दीदार-ए-हुस्न की शब् होती,
दिल की हसरतें तमाम हल जाती ।

होली प्यारी...

उठाओ रंग, भरो पिचकारी,
खा मत जाना गुजिया सारी,
रंगों की ये बरखा न्यारी,
खुशियाँ दे ये होली प्यारी ।

भांग भरो तर दो नर-नारी,
दुःख न हो, ख़ुशी-चिंतन सारी,
उठाओ रंग, भरो पिचकारी,
खुशियाँ दे ये होली प्यारी ।।

चाँद...

















सुबह के बादलों से चाँद झांकता रहा,
मैं, रात भर चलता रहा और वो ताकता रहा,
जलता रहा मिलन की तपिश में रात भर,
और वो मुझे सपनों में ताकता रहा ।
अजब सी ख्वाहिश थी उसकी,
वो भी चलता रहा मैं भी ताकता रहा,
खेल से आँख-मिचोली का, उसकी आँखों में झांकता रहा,
अठखेलियाँ लिए वो मुझको ताकता रहा,
जलता रहा मिलन की तपिश में रात भर,
और वो मुझे सपनों में ताकता रहा ।।

मलाल-ए-दौर...

नींद और लोगों का कुछ इस तरह आना जाना रहा,
किसी को याद रहा, किसी को बुलाना पड़ा ।

बह जाए मलाल तो अच्छा है,
घुटती रहे जो बात वो अच्छी नहीं ।

एक ज़ख्म इधर भी था, एक घाव उधर भी,
तुमने आंसुओं से और मैंने हंस कर दर्द को दरकिनार कर दिया ।

इक यादें ही थी शरीक-ए-हयात मेरी,
वरना तन्हा था भरे बाज़ार में ।

पलट कर देखा नहीं गुज़रा जिस शहर से,
ज़ख्मों से कुछ ऐसा मैंने दरकिनार कर लिया ।

बहुत दूर चल कर ये जाना,
कि, रास्ता लम्बा है ज़िन्दगी नहीं ।

और फिर रूठने की वजह मैं ही हुआ,
खुशियाँ देने का फ़लसफ़ा शायद पुराना हो गया ।

गलतियों का शुबा भी न कर सके,
ये कैसी खुदाई दी तूने ।

यादों का भी क्या ठिकाना था,
उसका भी तेरी तरह आना-जाना था ।

आंसू भी न बह सके ऐसा ज़र्द हुआ वो,
काश! मैं भी पत्थर का होता ।

दर्द-ए-मोहोब्बत का कैसा सबब अभिनव,
कि, मनाते भी मानता नहीं दिलबर ।

एक पल को भी न झपकी मेरी आँखें,
कैसी जुदाई का, मंज़र था अभिनव ।

चुभ ही गए आख़िर लफ्ज़ भी,
काश! लफ़्ज़ों की जगह ख़ंजर होता ।

खो जाना चाहता हूँ नींद की गहराईयों में,
न सोता रहूँ और न जागने की चाहत जगे ।

जो आँख लगे तो अब न खुले,
मुझे इस शहर की रौशनी की आदत नहीं रही ।

रात भर मौत की दुआए मांगता रहा,
इक तेरी तसल्ली की ख़ातिर अभिनव ।

एक ही शिकवा रहा आँखों से,
कि, बरसती रही तमाम उम्र ।

दिल-ए-सितमगर...

जब भी खोल बैठता हूँ यादों की पोटली,
गम के कुछ आंसू छलक से जाते है ।

टिम-टिमाती रही तेरी यादों की लौ अक्सर,
इस ख़ाक होती रूह में ।

नकामों सी हालत रही मेरी,
हसरतों की हर बाज़ी हार कर ।

दिल-ए-सितमगर की आदत कैसी,
कि, चाहत भी तू और राहत भी तू ।

कानों में गूंजती रही घड़ी की ठक-ठक,
और अन्दर, सवालों का घमासान चलता रहा ।

आहिस्ता रुख्सत ली मैंने ज़माने से,
न किसी को ख्य़ाल हुआ, न किसी को मलाल ।

एक अजब सा एहसास है तुझ संग हो कर,
दूर होने की कभी हसरत नहीं उठती ।

फिर वहीँ गलतियाँ दोहराई मैंने,
एक तेरी वफ़ा की ख़ातिर ।

एक कसक सी उठ कर रह गयी सुन कर,
वो एक बात, जो चुभती रही हर वक़्त ।

चुभ ही गयी बात भी,
गोया, दिल कभी पत्थर का होता ।

अश्क़ का रश्क़ कब तक करे अभिनव,
कि, मातम भी अभिनव और गम भी अभिनव ।

वो, जब-जब आया ज़ख्म का निशाँ दे गया,
और मैं कमज़र्फ़ चाह कर भी कुछ दे न सका ।

गीला तकिया और सिसकती यादें लिए बैठा रहा रात भर,
और वो गुज़रती रही आहिस्ता-आहिस्ता ।

बड़ा कमज़र्फ़ था वो,
ज़िन्दगी के बदले आँसू छोड़ गया ।

रंग...

छू ही लेगी आ कर एक रोज़ मौत भी,
चलो उस दिन तक जीने का खेल खेलते है ।

रंग ज़ेब सा हो गया ख्वाहिशों का,
कुछ इस तरह से क़त्ल हुआ मेरी आशिक़ी का ।

चाहतों की कश्ती का किनारा वो निकला,
आह तब निकली, इशारा (मरने का वक़्त) जो निकला ।

शौक-ए-आशिक़ी लिबास यूँ जामा,
कि, न तन ढक सके न मन ।

क्यूँ पूछना कुछ गुनाह सा लगता है,
फ़कत, दो घड़ी बातों की ख़ातिर ।

आरज़ू-ए-वक़्त की ख़लिश कोई हमसे पूछे,
सांसें रोके बैठे है मिलने की आस में ।

क्यूँ तड़पते हो यादों में अभिनव,
कुछ बातें भुला देनी ही अच्छी होती है ।

आज फिर क़त्ल-ए-आम हुआ,
भरी महफ़िल, सर-इ-शाम हुआ,
कुछ इस नज़र से देखा आँखों ने,
मैं शायर अभिनव (नया-नया) बदनाम हुआ ।

दिन भर, पुरजोर रही बेचैनी उसकी,
देखते है रात का हाल क्या होता है ।

हर आरज़ू-ए-तमन्ना की ख़लिश तुझसे रही,
मेरी टूटती साँसों को अब एक मुक्कम्मल जहान दे दे ।

हलफ़नामा क्या पढ़े तकदीर-ए-वफ़ा का,
ये किस्सा तो सदियों पुराना हो गया ।
याद नहीं किस रोज़ ज़फ़ा की वफ़ा ने,
ये तो गुज़रा ज़माना हो गया ।

अजीब सी कशमकश है दिल की,
तन्हा हूँ भरी भीड़ में ।

एक ही शिकवा रहा आँखों से,
बरसती रही तमाम उम्र ।

सज़ा-ए-जुदाई...

दर्द ही मिला है आशिक़ी में अक्सर,
कोई तामीर नहीं देखा हँसते हुए ।

क़ाश! यादें भी गुज़र जाती गुज़रे वक़्त की तरह,
फ़िर, कोई शिक़वा न होता मेरी आँखों को मुझसे ।

बहुत दिल्लगी कर मिला था मैं मुझे,
एक दिन तू आ कर मुझसे मेरा आईना ले गया ।

एक दिन भीग कर आँखें मुझसे बोली,
या तो आस छोड़ दे या मेरी सांस तोड़ दे ।

शिकायतें बहुतों ने की मेरी मुझसे जुदा होने की,
एक मैं ही न ख़फ़ा हुआ किसी और से ।

कितना मुश्किल है तुझ बिन एक-एक लम्हा गुज़ारना,
ये मैं जानता हूँ या ये तन्हाई ।

कुछ यूँ बीता है रुक-रुक कर लम्हा,
मानो अपनी आपबीती यूँ मुझ सी कही हो ।

ज़िक्र ही कहाँ था मेरा दूर-दूर तक,
बस मैं ही मैं तन्हा था भरे शहर में ।

बुत सी हो गयी ज़िन्दगी मेरी,
एक तेरी आस में जीते-जीते ।

घाव इतने गहरे तो नहीं की जी न सके,
पर, हसरत सी नहीं बाकी और सांसें लेने की ।

एक उम्र गुज़ार दी इस सुकून की ख़ातिर,
उम्र के अब इस पड़ाव पर नासूर सा क्यूँ चुभता है ।

सज़ा भी जुदाई की ऐसी मिली अभिनव,
कि, हँसते भी रहे और आंसू भी गिरे ।

Saturday, February 22, 2014

सच

सच बहुत कड़वा था घूँट भर पीना,
उसके लफ़्ज़ों ने सच का दरिया सा भर दिया,
लड़ता रहा दुनिया भर की रस्मों से,
और, उसने दो लफ्ज़ कह कर चलता सा कर दिया,
चोट बड़ी गहरी लगी,
छलनी सा कर दिया,
सच बहुत कड़वा था घूँट भर पीना,
उसके लफ़्ज़ों ने सच का दरिया सा भर दिया ।

Thursday, January 2, 2014

गुज़रा वक़्त...


सोच किया, विचार किया,
जाने कई-कई बार किया,
कैसे कहूं गुज़रे वक़्त को,
जो कई-कई बार जिया ।

वो शुरू हुआ, कोई ख़ास मिला,
जीने की जैसे आस मिला,
कुछ रंग मिले, कुछ रास मिला,
उमंगों का एहसास मिला,
रूप-सुरूप बहुतेरे,
अपना सा कोई ख़ास मिला,
सोच किया, विचार किया,
जाने कई-कई बार किया,
कैसे कहूं गुज़रे वक़्त को,
जो जाने कई-कई बार जिया ॥

साँसों की यूँ बाँधी डोरी,
मैं काला, दूजी इक गोरी,
लड़ते-झगड़ते, प्यार पे मरते,
संग-संग बाधा हर तरते,
इक-दूजे को जहान मान कर,
नित अभिनव, श्रद्धा अर्पण त्यों करते,
कभी, बहुत बड़ों सा,
तो कभी बच्चों सा व्यवहार किया,
सोच किया, विचार किया,
जाने कई-कई बार किया,
कैसे कहूं गुज़रे वक़्त को,
जो जाने कई-कई बार जिया ॥।

बढ़ रहा हूँ...

उसकी खुशियों का हौसला लिए बढ़ रहा हूँ,
शायद इसी वजह से खुद से लड़ रहा हूँ,
दिल की सभी हसरतों को मार कर,
उसके लिए आगे बढ़ रहा हूँ ।

जीने मरने की कसमें खाई हमने,
दुःख मिटाने और खुशियाँ पाने की रस्मे खाई हमने,
रास नहीं आई वक़्त को खुशियाँ मेरी,
इसलिए, उसकी खुशियों के लिए आगे बढ़ रहा हूँ ।।

आतिश-ए-सुकून...

अजब सी नासमझी है वक़्त की,
सोचता कुछ हूँ और करता कुछ ।

अजीब सी है ज़िन्दगी मेरी,
कि, गुनाह बहुत है या गम मेरे ।

बड़े शौक-ए-हसरत में गुज़ार दी ज़िन्दगी,
बस एक छोटे से सफ़र की ख़ातिर ।

आतिश-ए-सुकून को तरसती रही उम्र-भर रूह मेरी,
इक उर्स बाद दफ़न हो, अब आराम पाया है ।

ख़ताओं और माफ़ियों में क्या ज़माना हो गया,
मैं, मैं तो रहा, अभिनव पुराना हो गया ।

अजब है ज़िन्दगी के मंज़र भी,
बिगड़ते वहीँ है जहाँ चाहते नहीं ।

कड़वाहट घर करने लगी है अंदर ही अंदर,
शायद, एक शख्स को नोच खाने लगी ।

फ़र्क नहीं पड़ता किसी के होने न होने से,
वो कल भी ज़र्द था, आज भी ज़र्द है अभिनव ।

कहीं इतना पत्थर-दिल न बन जाऊं मैं,
कि, तेरे जाने पर किसी को वो जगह न दे सकूँ जो उसकी हो ।

गम-ज़र्द है लोग यहाँ,
इस शहर में बस वीरान नज़र आता है,
कोई अभिनव नज़र आता है,
तो कोई शमशान नज़र आता है ।

ये कौन सी सजा है अभिनव,
कि, हर गुनाहों की वजह मैं ही हूँ ।

गुज़रे है ज़माने कई, राह में चलते-चलते,
बस याद न गुज़री, पुराने कल की ख़ातिर ।

फ़ासले से बढ़ गए है रिश्तों के दरमियाँ,
एक इश्क़ की ऐसी भी साज़िश देखी मैंने ।

कैसी ये प्रीत बनायी, मिल के भी न मिल पायी,
ज्यों-ज्यों मैंने रीत मिलायी, मुँह के बल की खायी ।

इश्क़-ए-दास्ताँ...

मरते भी है हम पर और न भी करते है,
अजब है उनकी भी इश्क़-ए-दास्ताँ ।

दर्द उसने ही दिया जो मेरा अपना था,
वरना, गैरों को कहाँ फुरसत मुझसे इश्क़ लड़ाने की ।

बड़े शौक से बढाते है पैमाने-दर-पैमाना,
और कहते है कि बहकते क्यूँ हो अभिनव ।

घाव बड़े गहरे है, चेहरे पर जो मेरे थे,
ज़ख्म फिर हरे हुए, वक़्त-ए-मरहम से जो ठहरे थे ।

एक वक़्त ही नहीं गुज़रता तेरे बिना,
बाकी सब गुज़र जाता है ।

बुझती जा रही है आग अंदर ही अंदर,
एक शख्स दफ़न हुआ हो जैसे ।

बड़ी बेचैन सी सांसें लिए फिरता रहा,
अजीब सी कश्मकश की ख़ातिर ।

कितनी चाहतें लिए फिरता है दिल,
कई हसरतों पर अश्क़ बिख़र से जाते है ।

बड़ा गहरा है मन का समुन्दर,
कई बार डूबा हूँ खुद अपने भवर में ।