क्यूँ लिखने को बेताब है दिल, क्यूँ लफ्ज़ न मेरे पास,
यूँ ऐसे क्यूँ बेताब है दिल, कलम तू न हो उदास,
क्यूँ दिल इतने सवाल उठेंगे, यूँ हालत पर बेहाल उठेंगे,
यूँ उलझे-उलझे ख्याल उठेंगे, क्यूँ इतने दिल सवाल उठेंगे,
क्या लफ्ज़ लाऊं खोज मैं, क्या मैं दूं जवाब,
यूँ ऐसे क्यूँ बेताब है दिल, कलम तू न हो उदास,
क्यूँ लिखने को बेताब है दिल, क्यूँ लफ्ज़ न मेरे पास...
No comments:
Post a Comment