Wednesday, August 24, 2011

ये काया अच्छी नहीं...

ये काया अच्छी नहीं,
कुछ पाया अच्छा नहीं,
उस पर इस अच्छे दिल ने, सब चोपट कर दिया,
जो चाहा तुझको पा लूं तो तेरी चाहत ने धोखा कर दिया,
सोचा कुछ इज्ज़त कमा लूं तो मेरे लफ़्ज़ों  ने धोखा कर दिया,
सोचा कुछ नींद में सपने सजा लूं तो रातों  ने धोखा कर दिया,
सोचा कुछ वक़्त पा लूं तो लम्हों ने धोखा कर दिया,
सोचा की तुझको पा लूं, तेरी चाहत ने धोखा कर दिया,
सोचा कुछ इज्ज़त कमा लूं, मेरे लफ़्ज़ों ने धोखा कर दिया,
ये काया अच्छी नहीं, कुछ पाया अच्छा नहीं,
उस पर इस अच्छे दिल ने, सब चोपट कर दिया…

No comments:

Post a Comment