कुछ दर्द दिल में होता है, हँसते हुआ चेहरा बना लेता हूँ,
धीरे से, झूठे से हँसकर, दर्द दिल में दबा लेता हूँ,
झूठे चेहरे पर ही सही, लोग मुस्कुरा तो लेते है,
आँखों से बहते अश्क, यूँ ही छुपा लेता हूँ,
मिलता हूँ जब भी तुझसे, जाने क्यूँ पलके झुका लेता हूँ,
कहीं दर्द यह झलक न जाए, तुझसे, नज़रें चुरा लेता हूँ,
यूँ, धीरे से, झूठे से हँसकर, दर्द दिल में दबा लेता हूँ,
कुछ दर्द दिल में होता है, हँसते हुए चेहरे बना लेता हूँ...
No comments:
Post a Comment