Monday, August 22, 2011

लिखने की आरज़ू ले बैठोगे तो...

लिखने की आरज़ू ले बैठोगे तो यूँ ही पछताओगे,
लफ्ज़ न ब-रोज़ मिलेंगे, मुफलिसी से टकराओगे,
कुछ हिमाकत कर लिख भी लो कभी, ख्वाब यूँ अधूरे से,
कुछ चाहत कर कह भी दो कभी, साज़ न वो पूरे से,
खुद अपने ही रास्ते में, लफ्ज़ न यूँ वो पाओगे,
लफ्ज़ न ब-रोज़ मिलेंगे, मुफलिसी से टकराओगे,
लिखने की आरज़ू ले बैठोगे तो यूँ ही पछताओगे...

No comments:

Post a Comment