Thursday, August 25, 2011

कोई आईना दिखा गया...

कल रात कोई आईना दिखा गया,
सबके जुदा होने की वजह बता गया,
रिश्ते बाँधने की कोशिश न की थी कभी,
मुठ्ठी से गिरती रेत की, गिरने की वजह बता गया,
जानता मैं भी था, हाल-इ-दिल अपना,
पर आज चेहरे से कोई धूल हटा गया,
सबके जुदा होने की वजह बता गया,
कल रात कोई मुझे  आईना दिखा गया…

No comments:

Post a Comment