Wednesday, August 3, 2011

कुछ सवाल...

कुछ सवाल दिल में दर्द दे जाते है,
कुछ ख़्याल बे-फिकरी, चेहरे पर शिकन दे जाते है,
क्या जवाब खोजू, हाल-इ-दिल सवालों का,
यह तुझे पाने और खोने की आरज़ू में, तबाह हो जाते है,
बे-फिकरी यूँ न थी, हाल-इ-दिल मेरी,
दिल की तबियत ऐसी न, साज़-इ-दिल मेरी,
क्यूँ ऐसे जवाब खोजू, जो दर्द दे जाते है,
यह तो तुझे पाने और खोने की आरज़ू में, तबाह हो जाते है...

No comments:

Post a Comment