कह देते साफ़-साफ़, अगर सच यूँ कड़वा न होता,
सह लेते दर्द-इ-दिल साथ-साथ, अगर सच यूँ कड़वा न होता,
सितारे किसके मिले है, हमारे-तुम्हारे, दिल यूँ साफ़ न कहता,
वाफाये किसकी मिली है, हमारी-तुम्हारी, दिल क्यूँ नहीं माफ़ कर देता,
सह लेते दर्द-इ-दिल साथ-साथ, अगर सच यूँ कड़वा न होता,
कह देते साफ़-साफ़, अगर सच यूँ कड़वा न होता...
No comments:
Post a Comment